Sunday, October 13, 2024
HomeHindiचतरा: उपायुक्त ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का किया निरीक्षण

चतरा: उपायुक्त ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का किया निरीक्षण

  • आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का निर्देश
  • छात्रों से पठन पाठन की ली गई जानकारी

चतरा/कान्हाचट्टी :-चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में बहाल मूल भूत सुविधाओं व छात्रावास में रह रहे बच्चो के पठन पाठन का जायजा लेने उपायुक्त रमेश घोलप शनिवार को छात्रावास पहुंचे।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने छात्रों से संवाद किया एवं उनके पठन पाठन की जानकारी ली। साथ ही छात्रावास भवन मरम्मती, शौचालय, पेयजल, साफ सफाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल करने को लेकर भवन प्रमंडल, पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा नगर परिषद के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित को समय समय पर कार्यों से संबंधित जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अरविंद कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चतरा हरिनाथ महतो समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular