Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiखेसारी लाल की अपील: रवि किशन की 'महादेव का गोरखपुर' को देखें...

खेसारी लाल की अपील: रवि किशन की ‘महादेव का गोरखपुर’ को देखें और नई दिशा में निर्मित भोजपुरी फिल्मों का समर्थन करें!

यह भोजपुरी फिल्मों के वास्तव में रिफॉर्मेशन का दौर है। यह पहली बार इस फ़िल्म जगत में हो रहा है कि किसी भोजपुरी फ़िल्म की चहुंओर प्रशंसा हो रही है और भोजपुरी, हिंदी सहित तमाम भाषाओं में फ़िल्म के रिलीज होने का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। दर्शक तो दर्शक यहां पर तो बड़ी सेलिब्रिटियों को भी महादेव का गोरखपुर के रीलीजिंग का बेसब्री से इंतज़ार है । यह देखने मे आ रहा है कि सबके अंदर इस फ़िल्म को लेकर उतनी ही जिज्ञासा है और देखने की ललक है ।

भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इस महादेव का गोरखपुर का ट्रेलर देखने के बाद जमकर प्रशंसा किया है और दर्शकों से इसे देखने की अपील किया है । खेसारी लाल यादव अपनेआप में भोजपुरी फिल्मों की हिट मशीन के नाम से जाने जाते हैं ऐसे में यदि वो किसी दूसरे स्टार की फ़िल्म को देखने की अपील करते हैं तो इसका असर बहुत बड़े स्तर पर पड़ता है । महादेव का गोरखपुर आगामी 29 मार्च को वर्ल्डवाइड थियेटरों में रिलीज हो रही है । जिसको भारत के कई भाषाओं मे लगभग 500 थियेटरों सहित विदेशों में भी रिलीज किया जा रहा है जिसमें अमेरिका के 12 थियेटर भी शामिल हैं ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular