Saturday, February 15, 2025
HomeHindiLokhit Adhikar Party के उम्मीदवार कुंज बिहारी साव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

Lokhit Adhikar Party के उम्मीदवार कुंज बिहारी साव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

बड़कागांव : बड़कागांव के नापोखुर्द पंचायत अंतर्गत अपने पैतृक आवास नापोखुर्द में लोकहित अधिकार पार्टी ( Lokhit Adhikar Party) से हजारीबाग लोकसभा के उम्मीदवार कुंज बिहारी साव एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह हजारीबाग जिला प्रभारी रामविलास साव ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।

उन्होंने कहा कि निशुल्क शिक्षा निशुल्क चिकित्सा दिलाने के लिए लोकहित अधिकार पार्टी कार्य करेगी। सांप्रदायिक ताकतों से सफलता मूलक संविधान को बचाने के लिए निजीकरण के बहाने आरक्षण समाप्त करने वालों के खिलाफ एकजुट होने की आवश्यकता है तथा जाति आधारित जनगणना कराकर जिनकी जितनी संख्या भारी उनकी उतनी हिस्सेदारी के तहत सभी को आरक्षण दिलाने के लिए पार्टी काम करेगी।

इसके अलावा एवं भू अधिकरण द्वारा विस्थापित परिवारों को निश्चित समाधान दिलाने के लिए लोकहित अधिकार पार्टी काम करेगी । उम्मीदवार हूं। हमारा चुनाव चिन्ह है सेव छाप है।इन्होंने कहा कि मुझे जिताकर सांसद बनाएं, निश्चित तौर पर दबे कुचले असहाय लोगों को न्याय और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। विस्थापन के दशं झेल रहे लोगों को भी न्याय मिलेगा।मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य हजारीबाग जिला प्रभारी रामविलास साव, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन हजारीबाग जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू एंव रामगढ़ जिला प्रभारी राजेश गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular