Wednesday, December 31, 2025
HomeHindiपटना में हुआ Miss Bihar 2025 का भव्य आयोजन, श्रेया बनीं विजेता

पटना में हुआ Miss Bihar 2025 का भव्य आयोजन, श्रेया बनीं विजेता

पटना। बिहार की प्रतिभाशाली बेटियों को पहचान और मंच देने वाली प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता Miss Bihar 2025  के भव्य ग्रैंड फिनाले में श्रेया ने अपने आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और सामाजिक सोच से निर्णायक मंडल को प्रभावित करते हुए मिस बिहार 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह भव्य आयोजन राजधानी पटना के रामनगरी, आशियाना दीघा रोड स्थित बी. आर. क्लब (पारस नाथ गार्डन के समीप) में आइस ब्रेकर ओसियन विजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता में नंदनी ने फर्स्ट रनर-अप और मिताली ने सेकेंड रनर-अप का स्थान हासिल किया। सौंदर्य के साथ-साथ प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, संवाद कौशल, व्यक्तित्व और सामाजिक दृष्टिकोण का भी गहन मूल्यांकन किया गया।

चार राउंड में हुआ रोमांचक मुकाबला

ग्रैंड फिनाले चार चरणों में आयोजित हुआ। पहले राउंड में बॉलीवुड थीम, दूसरे में इंट्रोडक्शन राउंड, तीसरे में फैशन राउंड और अंतिम जजेज राउंड में प्रतिभागियों की सोच, प्रस्तुति और आत्मविश्वास को परखा गया। विभिन्न नामी डिजाइनरों के परिधानों में प्रतिभागियों ने शानदार कैटवॉक किया। कार्यक्रम के दौरान संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर पटना की मेयर सीता साहू, पूर्व विधान पार्षद अरुण गांधी, आइस ब्रेकर ओसियन विजन के निदेशक कौशल किशोर और प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्हा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में दर्शक और फैशन व मीडिया जगत से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

विशेषज्ञ निर्णायक मंडल

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अंजना गांधी शामिल रहीं। वहीं मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल और निफ्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर शादाब सामी ने विजेता एवं रनर-अप प्रतिभागियों को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।

महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेंगी श्रेया

मिस बिहार 2025 का ताज जीतने के बाद श्रेया ने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए सपने के साकार होने जैसी है। उन्होंने बताया कि वह इस मंच का उपयोग महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़े सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए करेंगी और बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं।

प्रतिभा को आगे बढ़ाने वाला मंच

पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन बिहार की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं आयोजक प्रवीण सिन्हा ने कहा कि आइस ब्रेकर ओसियन विजन प्राइवेट लिमिटेड भविष्य में भी बिहार की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे मंच उपलब्ध कराता रहेगा।

फाइनलिस्ट प्रतिभागी

मिस बिहार 2025 की फाइनलिस्ट रहीं — प्रांजलि, सृष्टि, साक्षी, शालू, मिताली, रिमझिम, नंदनी, सेजल, आलिया, मेघा, पायल, प्रीति, श्रेया, माहि, पालक और खुशी

कार्यक्रम का सफल आयोजन ग्लैमर के साथ-साथ आत्मविश्वास, उद्देश्य और सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular