Barkagoan News : बड़कागांव थाना के समीप संचालित माडर्न पब्लिक स्कूल (Modern Public School Barkagoan) में प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम की अध्यक्षता एवं कुलदीप कुमार की संचालन में वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग नवम के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।
जिसमें प्रथम लाने वाले विद्यार्थी में, काजल कुमारी, पलवी रानी, विक्रम कुमार,माही कुमारी, पवन कुमार, समन आरजू,शिवम कुमार, अनमोल कुमार सिंह , कशिश कुमार ,मयंक कुमार, शिवम कुमार, सुनैना कुमारी ,निदा सबा, जोया नाज, द्वितीय स्थान में नीतीश कुमार, प्रिया भारती,अनुराधा कुमारी, ज्योति कुमारी, संदीप कुमार, रितिका कुमारी, नुदरत सबा, रंजन कुमार,विवेक कुमार, उज्जवल कुमार,सदफ नाज,पीहू कुमारी, सनी कुमार तृतीय स्थान में आकाश कुमार, दिव्या कुमारी, नजीर हुसैन, जयराम कुमार, खुशी रानी, लक्ष्मी कुमारी, शिवम राज, पूजा कुमारी, अफसर राजा, आयुष कुमार, अंकुश कुमार,कमल सोनी, रुखसार परवीन, सभी सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ने बच्चों को अच्छे आचरण और पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई करने बेहतर से बेहतर रिजल्ट लाने की सुझाव दी है । कहा की जो बच्चे बेहतर स्थान नहीं ला सके उनको अच्छे करने वाले विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में मोहम्मद अली, मो महबूब,संगीता कुमारी,कन्हैया जयसवाल,मोहम्मद अजमत,संगीता कुमारी, रंजीत कुमार, मनजीत कुमार,मुकेश कुमार, राहुल सोनी,संतोष महतो, शिल्पी कुमारी, अनुज कुमार, न्यारी कुमारी, मंजू कुमारी, दिव्या कुमारी, सुमन देवी के अलावा अन्य उपस्थित थे।