अमन सिन्हा श्रीदस के एक शानदार शिक्षक थें, उनके कमी को पूरा करना असंभव है : रोहित सिंह
Barhi News- बीते रविवार को श्रीदस इंटरनेशनल में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षक अमन सिन्हा की असमय मृत्यु के कारण स्कूल प्रांगण शोक में डूब गया। मॉर्निंग असेंबली के दौरान स्वर्गीय अमन कुमार सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए दो मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने पूरे सप्ताह के लिए अपने प्रिय शिक्षक के लिए साप्ताहिक शोक रखा है।
इस दौरान पूरे सप्ताह में कोई भी स्कूल एक्टिविटी नहीं होगी। वहीं स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के द्वारा पूरे सप्ताह भर पौधारौपन किया जाएगा। इस दौरान स्कूल प्राचार्य रोहित सिंह ने कहा कि अमन कुमार सिन्हा एक शानदार शिक्षक थे। वे गत छह वर्ष से स्कूल से जुड़े हुए थें। अपने कार्यकाल के दौरान अमन सिन्हा स्कूल प्रशासन को नाराजगी व्यक्त करने का मौका कभी नहीं दिया।
अमन सिन्हा ने अपनी जिंदगी की इस छोटी सी पड़ाव में हम सबका ध्यान आकर्षित किया। बच्चों से लगाव और प्यार की वजह से वे हरदम बच्चों के लिए फेवरेट शिक्षक रहें। स्कूल परिवार और बच्चों ने उनके याद में दोपहर के 1:30 बजे उनके फोटो के ऊपर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा रखा। बता दें कि श्रीदास के पूर्व शिक्षक अमन सिन्हा लंबे वक्त से बीमार चल रहें थे। उन्हें लीवर संबंधित रोग था और रांची के मेदांता हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। हालांकि उनकी मौत दिल्ली में हुई जहां वे बेहतर उपचार के लिए गए हुए थे। अमन सिन्हा गोरिया करमा के रहने वाले थे। वे अपने मां बाप के इकलौते संतान थें। इनके मौत के कारण पूरा स्कूल एवं क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।