Barhi News: बरही के नवपदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार से भाजपा नेता संतोष निषाद, कार्तिक भगत एवं मो इमरान ने शिष्टाचार मुलाकात किया। वहीं संयुक्त रूप से उन्होंने एसडीपीओ सुरजीत कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान भाजपाइयों ने जन सरोकार कार्यों वा जनसमस्याओं की और ध्यान आकृष्ट किया। और सड़क दुर्घटना, अपराधिक घटना से लेकर शांति, सौहार्द वातावरण कायम रखने पर विशेष बात हुई। वहीं एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने आपसी तालमेल से सौहार्द वातावरण बनाए रखने, शांति व्यवस्था कायम रखने तथा सड़क दुर्घटना से लेकर अपराधिक मामलों पर पूर्ण अंकुश बनाए रखने के लिए आश्वस्त किया।