- सायल बगीचे में कार्यकर्ताओं ने किया नागरिक अभिन्नदन
- चतरा में योजनाओं में मची है लूट,बंद होंगी लूट की दुकानें:- सांसद
- योजनाएं भ्र्ष्टाचार की चढ़ जा रहा है भेंट:- पूर्व विधायक
कान्हाचट्टी :- चतरा लोक सभा के सांसद कालीचरण सिह एवं पूर्व विधायक जनार्दन पासवान रविवार को कान्हाचट्टी पहुँचे।कान्हाचट्टी आगमन के पूर्व पांडेय महुआ चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सांसद का स्वागत किया। उसके बाद पेलतौल मध्य विद्यालय एवं चारु,राजपुर,सायल बगीचा,तुलबुल आदि दुर्गापूजा पंडाल पहुंचे और मां दुर्गा के चौथे रूप माँ कूष्माण्डा की पूजा अर्चना किये। उसके बाद सायल बगीचे में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें बाजा गाजा के साथ नागरिक अभिनंदन किया गया। कान्हाचट्टी बाजार में पैदल मार्च किये और आम आवाम से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी।
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड में आने वाले विधानसभा की चुनाव की डुगडुगी कभी भी बज सकती है इस लिए कार्यकर्ता चुनाव को जीतने के लिए कमर कस लें।उन्होंने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता ही होते हैं।उन्होंने कहा कि चतरा में जो कमीशन खोरी चरम पर है उसे आने वाले दिनों में खत्म करना है।चतरा में योजनाओं में जमकर लूट मची है आने वाले समय मे जनता के सहयोग से भ्रहटाचार पर कुठारा घात कर लूट की दुकाने बंद करवाएंगे।वहीं पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि चतरा में सड़कें बन तो जरूर रही है लेकिन वह सड़कें भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ जा रही है।
सड़क बनने के बाद छः माह में ही उखड़ जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनता को कुछ नहीं मिल रहा है मिल रहा है तो केवल अधिकारी और पदाधिकारियो को। मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, शालिग्राम सिंह, जितेंद्र सिंह,अरुण सिंह, मिथलेश सिंह, बबलू केशरी,सुमन सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।