Bishnugarh थाना परिसर में रामनवमी एवं ईद को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद एवं संचालन थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने किया। बैठक में निर्णय एसडीपीओ ने जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत दोनों त्योहारों को मनाने का निर्देश दिया। कहा कि जुलूस में चलंत डीजे पर रोक रहेगा। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गीत बजाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घातक हथियार लेकर चलने की भी मनाही है। इस मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ विकास कुमार टुडू, उपप्रमुख सरयू साव, पूर्व प्रमुख उमा देवी, गुरु प्रसाद साव, सुशील कुमार मंडल, खलील अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, सिरय पंचायत मुखिया हेमंती देवी, बेड़ा हरियारा मुखिया रामचंद्र यादव के अलावे प्रखंड के विभिन्न अखाड़ा के लाइसेंसधारी उपस्थित थे।