Monday, September 16, 2024
HomeHindiखंडेलवाल महिला संघ के द्वारा बतौर मीडिया प्रभारी के रूप में रितेश...

खंडेलवाल महिला संघ के द्वारा बतौर मीडिया प्रभारी के रूप में रितेश खण्डेलवाल को किया गया सम्मानित!

  • सावन मेला समारोह के दौरान किया गया सम्मानित, महिलाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से किया इस पल का स्वागत
  • समाज के प्रति रितेश ने कर्मठता से कार्य किया है ईश्वर सदैव इन्हें उन्नति की ओर अग्रेषित करें :– रुना खण्डेलवाल
  • यह सम्मान मेरे लिए बड़ा ही यादगार रहेगा :– रितेश खण्डेलवाल

हजारीबाग। खंडेलवाल महिला संघ के द्वारा आयोजित सावन मेला समारोह के दौरान खण्डेलवाल वैश्य पंचायत के मीडिया प्रभारी के दायित्व को पूरी निष्ठा पूर्वक निभाने वाले कम उम्र में जिले में एक अलग पहचान स्थापित करने वाले शख्सियत रितेश खंडेलवाल को खंडेलवाल महिला संघ की अध्यक्ष रुना खंडेलवाल, सचिव रूपा खंडेलवाल सहित समाज की समस्त महिला सदस्यों की उपस्थिति में अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया इसके पूर्व रोली चावल का तिलक कर सम्मान किया गया। इस यशस्वी पल पर समाज की समस्त महिलाओं की तालियों की गड़गड़ाहट रितेश खंडेलवाल को प्रोत्साहित कर रही थी। तो वहीं दूसरी और खंडेलवाल वैश्य पंचायत के अध्यक्ष राहुल वैध एवं सचिव पवन रावत खंडेलवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सदैव समाज के हित में कार्य करते रहे, हम सभी की शुभकामनाएं आपके साथ सदैव है।

मौके पर खंडेलवाल महिला संघ की अध्यक्ष रुना खण्डेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया प्रभारी के योगदान और समर्पण की सराहना करती हूं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज की गतिविधियों और उद्देश्यों को अच्छे ढंग से प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाज की विभिन्न पहल और कार्यक्रमों को व्यापक जनसमूह तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि समाज के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त कि मीडिया प्रभारी आने वाले समय में भी अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से समाज की सेवा करते रहेंगे। अंत में, उन्होंने मीडिया प्रभारी को बधाई दिया। साथ ही कहा की समाज के प्रति रितेश ने कर्मठता से कार्य किया है ईश्वर सदैव इन्हें उन्नति की ओर अग्रेषित करें।

मौके पर रितेश खंडेलवाल ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए बड़ा ही यादगार रहेगा। मैं सदैव पूरी निष्ठा पूर्वक समाज के प्रति कार्य करूंगा,आप सबों के द्वारा यह सम्मान के लिए बहुत-बहुत आभार।

RELATED ARTICLES

Most Popular