Tati Jhariya News- पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा मांडू विधानसभा क्षेत्र में जय प्रकाश भाई पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने का कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था। उनमें से टाटीझरिया से मिथिलेश पाठक, दाड़ी से सर्वेश भी शामिल थे। पार्टी प्रत्याशी के विरोध करने के आरोप में इन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था।
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह अध्यक्ष हुडको डा रवींद्र कुमार राय,प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू,विधायक सह मुख्य सचेतक विरंची नारायण ,प्रवीण मेहता,रंजित सिन्हा ने मिथिलेश पाठक,सर्वेश सिंह समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं को भाजपा का पट्टा और माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। दोनों नेताओ ने कहा कि निष्कासन के बाद भी भाजपा के लिए काम करते रहा। इस मौके पर संतोष मंडल, कैलाश सिंह,राजू यादव,परमेश्वर प्रसाद यादव,कृष्ण साव,शंकर प्रसाद समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।