Tati Jhariya- प्रखंड के झरपो स्थित शिशु विकास विद्यालय में शनिवार को बच्चो और शिक्षको के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सभी बच्चे एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर सराबोर हुए. बच्चे होली खेले रघुवीरा अवध में और …रंग बरसे भीगे चुनरवाली होली गीतों पर खूब थिरके और एक से बढ़कर एक होली की गीत भी गाए.
इस मौके पर बच्चे शिक्षकों और शिक्षिकाओं को अबीर लगाकर तथा उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. व्यवस्थापक ज्योतिष पंडा और प्रधानाध्यापक सत्यानंद पांडेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई. कहा कि होली पर्व में बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. आप सभी बच्चे घर से बाहर तक अपने से बड़ों को अबीर लगाकर आशीर्वाद ले और अपने से छोटे को गले लगाकर प्यार के साथ होली का पर्व मनाना है इस मौके पर शिक्षक प्रमोद पांडेय, सुरेश मिश्रा गीता रानी, आरती देवी. मनीषा कुमारी, मुस्कान कुमारी ने लक्ष्मी कुमारी, आकृति सुमन, रिया कुमारी, पारुल प्रिया ,मनीषा कुमारी ,अनीशा कुमारी, अमीषा कुमारी, प्रांजल कुमारी, रानी कुमारी, अन्नू कुमारी, आरुषि कुमारी रागिनी कुमारी, आयुष कुमार, रौनक पन्डा, अनंत पंडा, अंकित कुमार, अमन कुमार, बादल कुमार रवि, अर्पित यादव, मनुदय कुमार कुशवाहा सहित सभी बच्चो ने एक दुसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.