Saturday, February 15, 2025
HomeHindiयुवा कांग्रेस नेता प्रयाग प्रसाद ने "गोगो दीदी योजना" पर कसा तंज

युवा कांग्रेस नेता प्रयाग प्रसाद ने “गोगो दीदी योजना” पर कसा तंज

बरही युवा कांग्रेस नेता प्रयाग प्रसाद ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ का जुमला फेकना बंद करें। उन्होंने कहा कि इस योजना को सुनकर ही हंसी आती है की झारखंड में 2100 रुपया देने की बात करने वाले पांच सालों के लिए उड़ीसा में सिर्फ 830 रूपया महीना दे रहे थे और मध्यप्रदेश में 1000 रूपया दिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का चुनावी वादा पूरा का पूरा झूठा है। साथ ही कहा कि राज्य की जनता सब समझती है और अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नही है, और इस बार राज्य में महागठबंधन अपना सरकार बनाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular