Wednesday, January 15, 2025
HomeHindiTati Jhariya News- झरपो शिशु विकास विद्यालय में हस्त कला प्रदर्शनी में...

Tati Jhariya News- झरपो शिशु विकास विद्यालय में हस्त कला प्रदर्शनी में 150 बच्चो ने भाग लिया

Tati Jhariya- प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत शिशु विकास विद्यालय में शनिवार को 150 बच्चो ने एक से बढ़कर एक हस्त कला का प्रदर्शनी किया गया सभी बच्चे अपने अपने मेहनत से एक से बढ़कर एक हस्त कला प्रस्तुत किया कोई इंडिया गेट ,राममंदिर ,प्लास्टिक पाइप का गुड़िया ,मोटर पाइप ,भारत का नक्शा,मंदिर ,गुलदस्ता घर जैसे अनेक कला का प्रदर्शनी किया जिसमे प्रथम स्थान आकृति कुमारी,द्वितीय स्थान सत्यम कुमार तृतीय अमीषा कुमारी ,चतुर्थ स्थान प्रताप कुमार पांचवा स्थान शुभम कुमार और रौनक कुमार ,रिया कुमारी सहित 16 बच्चो को उपप्रमुख रवि वर्णवाल ,सांसद प्रतिनिधि महेश अग्रवाल ,विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र पांडेय,समाज सेवी सुरेंद्र कुमार राणा द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कला प्रदर्शनी शिक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया की सभी बच्चे को 15 दिन पहले ही बता दिया गया था की सभी छात्र छात्राएं को हस्त कला का प्रदर्शनी करना है । बच्चे मेहनत भी किए जो बच्चे अच्छी तरह से बनाए वैसे 16 छात्र छात्राएं को चयन कर मेडल दिया गया है। उपरामुख रवि वर्णवाल ने कहा की बच्चे अच्छी मेहनत किए है सभी को और आगे बढ़ने के लिए और इससे भी आगे अच्छी हस्त कला कर दिखाकर विद्यालय और माता पिता का मान बढ़ाए इस अवसर पर विद्यालय निदेशक ज्योतिष पंडा ,प्रधानाध्यापक सत्यानंद पांडेय , प्रमोद कुमार पांडेय ,शिक्षिका गीता देवी ,आरती देवी,मनीषा कुमारी मुस्कान कुमारी सहित बच्चे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular