भोजपुरी फिल्म जगत में इन दिनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बल्कि जी आर पी को सफलता का पैमाना माना जाने लगा हैं। सिनेमा हॉल के प्रति दर्शकों की बेरुखी के कारण एक ओर जहां टीवी जगत में क्रांति आ गई हैं, वहीं अच्छे कलाकारों की चांदी हो गई है। उनके पास अभिनय की विविधता का भरपूर मौका मिलता है।
भोजपुरी के जाने माने अभिनेता और अपने अभिनय से अपनी अलग पहचान बना चुके देव सिंह भी इन दिनों टीवी की फिल्मो में अलग अलग किरदार दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। पिछले सप्ताह उनकी दो फिल्मों का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हुआ। पहली फ़िल्म थी दीदी नंबर 1 और दूसरी भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना। इसी गुरुवार को प्रसारित हुए जी आर पी रिपोर्ट मे दोनों ही फिल्मों को अच्छी सफलता मिली है। हालांकि इस होड मे दीदी नंबर 1 को दर्शकों ने अधिक पसंद किया लेकिन भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना को भी काफी अच्छी सफलता मिली। देव सिंह ने बताया की किसी भी कलाकार के लिए खुशी का पल होता है, जब उनकी फ़िल्म को अच्छी सफलता मिलती है, उन्होंने अपने निर्माता निर्देशकों का धन्यवाद अदा करते हुए कहा की उन्हें कुछ अलग किरदार का हमेशा से इंतजार रहता है।