Wednesday, October 29, 2025
HomeHindiकवयित्री ज्योति त्रिपाठी के जन्मदिन पर काव्य वाटिका का सफल आयोजन

कवयित्री ज्योति त्रिपाठी के जन्मदिन पर काव्य वाटिका का सफल आयोजन

मुंबई, 31 अगस्त 2025 – मुंबई के अंधेरी स्थित वेदा कुनबा थियेटर में कवयित्री ज्योति त्रिपाठी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मंगल ग्रुप प्रेजेंट्स “काव्य वाटिका” का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विक्रम सिंह के हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। इस मौके पर फिल्म जगत के जाने माने कलाकार और तकनीशियन उपस्थित थे, जिनमें रहमान खान, संजय भूषण पटियाला, राजीव सिंह, लखन पंडित आदि प्रमुख थे। सभी कलाकारों ने बेहतरीन कार्यक्रम की अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। राजीव निगम ने “ऑपरेशन सिंदूर” के ऊपर कई रचनाएं सुनाई, जिससे दर्शकों ने हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। चन्दन राय ने मोहब्बत के ऊपर एक से बढ़कर एक काव्य रचनाएं पढ़ी और सुनाई, और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। आईपीएस क़ैसर ख़ालिद के हाथो काव्य वाटिका में आए कवियों का सम्मान किया गया, मंगल ग्रुप की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कविता और हास्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजकों ने सभी कलाकारों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

राजीव निगम ने बताया की आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैं ज्योति त्रिपाठी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके साथ मंच साझा करने का अवसर मिला। चन्दन राय ने बताया की ज्योति त्रिपाठी जी की कविताएं बहुत ही प्रेरणादायक हैं, और आज का कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। गौरव शर्मा और ए एम तुराज़ हम दोनों ने अपनी कविताओं से दर्शकों को हंसाने की कोशिश की, और मुझे लगता है कि हम सफल रहे। ज्योति त्रिपाठी ने बताया की आज का दिन मेरे लिए बहुत ही खास है, क्योंकि मेरे जन्मदिन के अवसर पर इतने सारे लोगों ने मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर कवयित्री ज्योति त्रिपाठी का जन्मदिन खूब धूमधाम से मनाया गया, और सभी लोगों के बीच स्टेज पर ही जन्मदिन का केक काटा गया। इस अवसर पर रहमान खान, संजय भूषण पटियाला, राजीव सिंह, लखन पंडित आदि लोगों ने ज्योति त्रिपाठी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular