सेवा और समर्पण की भावना से प्रेरित पहल
हजारीबाग, 23 अक्टूबर — आस्था, श्रद्धा और सेवा की भावना को समर्पित हजारीबाग यूथ विंग इस वर्ष भी छठ महापर्व के अवसर पर एक सराहनीय पहल कर रही है। संस्था लगातार तीसरे वर्ष व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जिसके अंतर्गत 21 प्रकार की पूजन सामग्री का वितरण किया जाएगा।
यह कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक के. बी. सहाय मार्ग, खजांची तालाब के निकट आयोजित होगा। श्रद्धालुओं को एक सूप के साथ सभी पूजन सामग्री मात्र ₹11 सहयोग राशि पर उपलब्ध कराई जाएगी।
पूरी निष्ठा के साथ तैयारी संपन्न
कार्यक्रम से एक दिन पूर्व गुरुवार को संस्था के पदाधिकारी और सदस्य तैयारी में पूरी तरह जुटे रहे। सबसे पहले 301 सूप और नारियल को विधिवत धोकर पवित्रता के साथ तैयार किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को शुद्ध और स्वच्छ सामग्री प्राप्त हो सके।
इसके बाद श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ सभी पूजन सामग्री की पैकिंग की गई, जिसमें सूप, नारियल, शुद्ध घी, सिंदूर, रोली, कपूर, काफर, काठ बादाम, कमल गोटा, लौंग, इलायची, बड़ी इलायची, छोहाड़ा, मखाना, रुई बत्ती, धूपबत्ती, सुपारी, आरता पत्ता, माचिस सहित कुल 21 प्रकार की सामग्री सम्मिलित हैं।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन का संदेश
संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा,
“छठ व्रत नारी शक्ति, पवित्रता और अनुशासन का प्रतीक है। हमारी संस्था का उद्देश्य व्रतियों के कठिन संकल्प को सरल बनाते हुए सेवा और सौहार्द का संदेश देना है। समाज में एकता, सहयोग और सेवा भाव को सशक्त बनाना ही हमारी सबसे बड़ी साधना है।”
अध्यक्ष करण जायसवाल ने बताया – छठ सेवा, सौभाग्य का अवसर
संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा,
“छठ महापर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का गौरव है। इसमें सेवा करना सौभाग्य की बात है। हमारा प्रयास है कि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजन सामग्री प्राप्त कर सकें और पूरे श्रद्धा भाव से सूर्य उपासना में सम्मिलित हों। यह प्रयास केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज में सहयोग और सद्भाव का प्रतीक है।”
कार्यक्रम संयोजक और टीम की भूमिका
कार्यक्रम की सफलता को लेकर संयोजक जयप्रकाश खंडेलवाल पूरी निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं। संस्था के सदस्यों ने बताया कि सेवा कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का माहौल है।
भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था की सुचारुता बनाए रखने के लिए संस्था के सदस्य स्थल पर तैनात रहेंगे।
भविष्य की योजनाएँ और सामाजिक संदेश
संस्था ने यह भी बताया कि भविष्य में भी हजारीबाग यूथ विंग समाजसेवा और जनहित से जुड़े कार्यक्रमों को और गति देगा, ताकि हर वर्ग को समाज में सहभागी बनने और सेवा का अवसर प्राप्त हो सके।
श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल व्रतियों की सहायता करते हैं, बल्कि धार्मिक एकता, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे सदस्य
इस अवसर पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव रितेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, मार्गदर्शक विकास केसरी, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खंडेलवाल, प्रणीथ जैन, मोहम्मद ताजुद्दीन, विवेक तिवारी, तथा सदस्य सेजल सिंह, खुशी कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, नितिन जैन, वर्षा जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

