Tati Jhariya News- थाना अंतर्गत बेडमक्का में घर पर अवैध शराब बेचने व भंडारण करने के आरोप में टाटीझरिया पुलिस ने एक महिला को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 375 एमएल का 5 पीस मैकडॉल्स, 180 एमएल 10 पीस मैकडॉल्स नंबर वन, 180 एमएल का 9 पीस स्टेरिन रिजर्व, 500 एमएल का 15 पीस किंगफिशर बीयर, 500 एमएल का 29 पीस गॉडफादर बीयर और करीब 10 लीटर देशी महुआ शराब बरामद कर अभियुक्त संगीता देवी पति स्व दिनेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि अवैध रूप से शराब बेचने व घर में भंडारण करने को लेकर कार्यवाई की गई है। इस मामले को लेकर टाटीझरिया थाना कांड संख्या 18/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।