Barhi News- एनसीपी बरही विधान सभा प्रभारी महेश ठाकुर रविवार को को न्यू रेलवे कॉलोनी, बाराटांड़ एवं कोनरा सहित अन्य क्षेत्र का दौरा कर उनकी जन समस्या से अवगत हुए। साथ ही होली की शुभकामनाएं दी। डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान न्यू रेलवे कॉलोनी के लोगों ने एनसीपी नेता को बताया की रेलवे स्टेशन रोड में 35 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ सालो से जला पड़ा है।
बिजली विभाग को इसके लिए ध्यान आकृष्ट कराया गया है। लेकिन अब तक जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका है। इस कॉलोनी के लोग दूसरे ट्रांसफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली प्राप्त कर रहे हैं। जिसके कारण दूसरे ट्रांसफार्मर पर बोझ बढ़ सकता है। वहीं बरही बाराटांड़ के लोगों ने अबुआ आवास नही मिलने तथा कोनरा के लोगों ने रियाडा में संचालित प्लांटों में स्थानीय लोगों की प्राथमिकता नहीं देने की गुहार लगाई। महेश ठाकुर ने कहा की अब तक जितने भी संसद विधायक हुए हैं, उन्होंने बरही के विकास के लिए कुछ नहीं किया। एनसीपी को समर्थन करें। बदलाव जरूर दिखेगा। मौके पर महेंद्र सिंह, दीपेश ठाकुर भी मौजूद रहे।