Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiBarhi News: 11 निक्षय मित्रों ने 46 गरीब टीबी मरीजों के बीच...

Barhi News: 11 निक्षय मित्रों ने 46 गरीब टीबी मरीजों के बीच किया पोषण आहार कीट का वितरण

Barhi News- टीबी मुक्त भारत अभियान ( TB Mukt Bharat campaign )से जुड़कर बरही के 11 निक्षय मित्रों ने 46 गरीब टीबी मरीजों को गोद लिया है। विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को इन्ही निक्षय मित्रों के द्वारा समारोह आयोजित कर सभी 46 टीबी मरीजों को पोषण आहार कीट उपलब्ध कराया गया।

पोषण आहार कीट में अरहर दाल, मूंग दाल, गुड, सोयाबीन, बादाम, चना दाल एवं चना शामिल रहता है। जिन प्रतिष्ठानों ने टीबी मरीज को गोद लेकर पोषक आहार कीट उपलब्ध कराया, उनमें बरही औद्योगिक प्रक्षेत्र में संचालित लौह स्टील प्लांट के संचालक शामिल है। उनमें श्रेष्ठ स्टील प्लांट ने पांच टीबी मरीज को गोद लेकर पोषक आहार कीट का वितरण किया। इसी तरह जेएसवी स्टील प्लांट पांच, डिवाइन स्टील प्लांट पांच, राधा गोपाल स्टील प्लांट पांच, पवन पुत्र स्टील प्लांट पांच तथा हेवे स्टील प्लांट के द्वारा भी भी पांच टीबी मरीज को गोद लेकर पोषक आहार कीट उपलब्ध कराया गया। उसके साथ ही होटल एके पैलेश ने पांच, इंडियन पब्लिक स्कूल सिंहपुर ओरिया ने पांच, झारखंड नेशनल पब्लिक स्कूल ने दो, मुखिया प्रतिनिधि करसो मुकेश कुमार ने दो लोगों को गोद लेकर पोषक आहार कीट उपलब्ध कराया।

वितरण के समय मौके पर सभी टीबी मरीजों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही समय पर दवा खाने के साथ साथ पोषक आहार लेने की भी सलाह दी गई। मौके।पर डीएस प्रकाश ज्ञानी, राजा छाबड़ा, सुमित गर्ग, प्रदीप कुमार रजक, सुनील कुमार दत्त, कृष्णा प्रजापति , बासुदेव साव, बिजेंद्र कुमार, रवि कुमार, नारायण राम, मुकेश कुमार, भीखलाल पासवान, सोनू पंडित, योगेंद्र प्रजापति, मो समशाद सहित टीबी मरीज मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular