Tuesday, January 13, 2026
HomeHindiBarhi News- स्मार्ट चैंप प्ले स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन

Barhi News- स्मार्ट चैंप प्ले स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन

Barhi News- पटना रोड बरही स्थित स्मार्ट चैंप प्ले स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की निर्देशन प्राचार्या स्नेहा प्रिया ने किया। मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से तौफे के तौर मुखौटे का वितरण किया गया। बच्चों ने होली के अवसर बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को गुलाल देकर शुभकामनाएं दी। बच्चों ने नृत्य गीत संगीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। बच्चों ने चॉकलेट का आनंद उठाया।

मौके पर स्नेहा प्रिया ने होली के महत्व की जानकारी देकर बताया की होली बुराई पर अच्छाई की जीत है। सभी को सत्य का मार्ग पर चलना चाहिए। मौके पर बच्चों ने गुलाल लगाकर होली की खुशी मनाई। मौके पर स्नेहा प्रिया, सोनी देवी, अमिशा केशरी, पिंकी गुप्ता, उषा कुमारी, शारदा केशरी, जूही कुमारी, संजू गुप्ता, श्रुति केशरी, पूजा केशरी, जुली सिंह, पिंकी देवी, कोमल कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular