Barkagaon – बड़कागांव सांढ़-छपेरवा यज्ञ समिति के सौजन्य से महावीर मंदिर के प्रांगण स्थित साफ- सफाई किया गया।इस दौरान ग्राम सांढ़ समाज के ग्राम अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया कार्तिक महतो एंव यज्ञ समिति अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास पड़ोस में गंदगी नहीं रखें,अपने सहयोगियों के साथ अपने गांव मुहल्ले को हमेशा साफ सुथरा रखें। क्योंकि हमारे गांव में 30 मार्च को ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा।इसके लिए तमाम ग्राम वासियों से अपने आसपास साफ स्वच्छ रखने का आगरा किया।
मौके पर ग्राम अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया कार्तिक महतो,यज्ञ समिति अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद, श्याम नंदन महतो, मीडिया प्रभारी पूर्व वार्ड सदस्य आनंद कुमार पासवान, निलेश कुमार , गुलाब राम, यज्ञ समिति उपाध्यक्ष अक्षय कुमार, नीतीश नागेश, रतन महतो, अरुण विश्वकर्मा, अमन कुमार ,गुड्डन राम, राम सेवक महतो, विनय कुमार, प्रहलाद कुमार ,मिथिलेश विश्वकर्मा ,रंजन कुमार रवि, प्रहलाद कुमार ,सुकुल महतो, राम लखन महतो, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।