Barkagaon News: बड़कागांव कनीय अभियंता प्रभास कुमार के निर्देश पर बड़कागांव प्रखंड के चौपदार बलिया गांव में बिजली बिल बकायदाओं के खिलाफ विभाग के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान में कूल 30 बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली कनेक्शन काट दी गई है।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रभास कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिनका भी बिजली कनेक्शन काटा गया है वे जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल जमा कर दें। बकाया बिजली बिल जमा करने के उपरांत हीं आप बिजली जला सकते हैं। अन्यथा पकड़े जाने पर केस दर्ज किया जाएगा। वैसे उपभोक्ता जिनका ₹3000 से अधिक घरेलू एवं ₹6000 से अधिक दुकानदार की बकाया बिजली बिल है वें जल्द से जल्द बिजली बिल जमा कर दें। छापामारी अभियान में मुख्य रूप से नरसिंह सोनी ,अजय कुमार, टिकेश्वर कुमार, राज मुंडा, प्रकाश प्रजापति के अलावा अन्य उपस्थित थे ।