Wednesday, January 15, 2025
HomeHindiBarkagaon News: हरली महावीर मंडा सर्वजाति हिंदू समाज की होली मिलन समारोह...

Barkagaon News: हरली महावीर मंडा सर्वजाति हिंदू समाज की होली मिलन समारोह संपन्न

Barkagaon News : हरली गांव में महावीर मंडा सर्वजाति हिंदू समाज हरली के बैनर तले बेला बाध में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया महेंद्र महतो व संचालन हरली के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेणी महतो ने किया। होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंगी झंडा का ध्वजारोहण एवं पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की तस्वीर पर पूजा अर्चना कर की गई।

होली मिलन समारोह में सर्वजाती के लगभग 3000 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व गले मिलकर भाईचारगी का संदेश दियाऔर जमकर होली मनाई। इस दौरान लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजन का भी खूब आनंद लिया, झाल मंजीरा ढोलक के साथ होली के गीत गाए और खूब आनंदित हुए। पूर्व मुखिया महेंद्र महतो ने कहा कि महावीर मंडा हिंदू सर्वजाती के द्वारा ऐतिहासिक होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया ।लोगों की एकजुटता से ही समाज को बल मिलता है ।

मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष केशव नाथ महतो , केंद्रीय कुशवाहा समाज प्रखंड अध्यक्ष सोहनलाल मेहता, अखिल भारतीय तैलिक समाज के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, सचिव कैलाश साव, पदुम साव, हरली समाज के अध्यक्ष राम सुंदर महतो, पत्रकार नरेश कुमार, उमेश कुमार दांगी, उमेश महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार, शिवदयाल महतो, रामेश्वर राम, संतोष कुमार राणा, सुनील कुमार, श्यामलाल निराला, नरेश कुमार, धनेश्वर महतो, संजय कुमार, मटुकधारी महतो, रामेश्वर साव,धनेश्वर पासवान, संजय भुइयां, सबूर महतो, तेजू ठाकुर, कन्हाई राणा, रोशन महतो, किरण बाला, विमला कुमारी, नथू महतो, रामनाथ महतो, बीनू महतो, सेवंती देवी, ललिता कुमारी सहित ग्राम पंचायत के विभिन्न जाति समुदाय के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular