Barkagoan News : बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बड़कागांव (Barkagoan) एवं केरेडारी प्रखंड में बिजली संबंधित शिविर लगाई जाएगी। जिसकी तारीख एवं स्थान निर्धारित किया गया है । उक्त आशय जानकारी बिजली विभाग के कनिय अभियंता प्रभास कुमार ने दी है उन्होंने बताया कि बड़कागांव प्रखंड में 20 मार्च को नापोखुर्द पंचायत भवन ,21 मार्च को चौपदार बलिया चौक पर, 22 मार्च को हरली चौक पर, 23 मार्च को कोईलंग निमिया टोला स्थित पूर्व मुखिया शुक्ला तूरी के घर के पास, 27 मार्च को सांड दुर्गा मंडप के पास, 28 मार्च को महुगाई कला पीपल पेड़ के पास, 29 मार्च को चेपाकला पंचायत भवन के पास, 30 मार्च को गोंदलपुरा दुर्गा मंडप के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा।
वहीं केरेडारी प्रखंड में 20 मार्च को पचड़ा दुर्गा मंडप के पास, 21 मार्च को पांडू हरिजन मोहल्ला, 22 मार्च को पगार तालाब के समीप, 23 मार्च को चट्टी पेटो दुर्गा मंडप के पास, 27 मार्च को बेलतू दुर्गा मंडप के पास, 28 मार्च को गरीकला स्थित होरील महतो के घर के पास, 29 मार्च को कंडाबेर दुर्गा मंडप के पास, और 30 मार्च को बेंगवरी पंचायत भवन के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा।