Barkagoan News- हजारीबाग रोड बड़कागांव स्थित संचालित सरगम इंटरनेशनल स्कूल बड़कागांव में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया । एवं टीचर पेरेंट्स मीटिंग हुई। प्री प्राइमरी वर्ग नर्सरी की पायल कुमारी ने 96% के साथ पूरे स्कूल में टॉप किया और अपर सेक्शन में सत्यम सोनू क्लास नवम ने पूरे स्कूल में 96% लाकर स्कूल टॉपर रहा। सरगम इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य मुसर्रत प्रवीण ने कहा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे स्कूल में बच्चों रिजल्ट अच्छा रहा ,इसके लिए उन्होंने इसका श्रेय अपने शिक्षको को दिया ।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राजेश सोनी ने कहा की हमारा स्कूल बच्चो के सर्वांगीण विकास पर जोर देता है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि हमारे स्कूल में 30 तथा 31 मार्च तक निशुल्क नामांकन शुल्क एडमिशन होगा।इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष सहेस्वर दांगी, उपाध्यक्ष सरोज सोनी, सचिव शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद साव, उपसचिव शंकर कुमार आदि मौजूद थे ।