Tati Jhariya News- लोक सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी टाटीझरिया की बैठक भाजपा कार्यालय में हुई।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कैलासपति सिंह ने किया। बैठक में टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र में कुल 33 बूथ में दो कलस्टर बनाया गया।टाटीझरिया, डहरभंगा, बेड़म तीन पंचायत का एक कलस्टर तथा दूसरा कलस्टर धरमपुर और डूमर पंचायत शामिल हैं। कोडरमा लोक सभा क्षेत्र के तीन पंचायत झरपो, भराजो और खैरा के 21 बूथों का एक कलस्टर बनाया गया।
कुल मिलाकर प्रखंड में तीन कलस्टर बनाया गया। निर्णय लिया गया कि शनिवार से बूथ का सत्यापन किया जाएगा।मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का कार्य करें। सभी क्षेत्र में जाकर केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में बताने का काम करें।बैठक में मिथलेश पाठक, राजू यादव,महेश अग्रवाल,उपेंद्र पांडेय,अमरेश सिंह,परमेश्वर यादव,विजय पांडेय,नितेश पांडेय,जितेंद्र मंडल,विजय ठाकुर,सुखदेव पांडेय,विक्रम सिंह समेत अन्य शामिल थे।