Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiKanhachatti News- कैंडीनगर देवी मण्डप समिति की हुई बैठक

Kanhachatti News- कैंडीनगर देवी मण्डप समिति की हुई बैठक

  • रामाधीन अध्यक्ष,उदय सचिव एवं कोषाध्यक्ष बने हीरालाल

Kanhachatti News- शुक्रवार को श्री रामनवमी पूजा देवी मंडप समिति कैंडी नगर में रामनवमी पूजा को लेकर एक बैठक आदित्य राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें समिति का पुनर्गठन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष के लिए रामअधीन चंद्रवंशी को बनाया गया जबकि उपाध्यक्ष मथुरा राणा को बनाया गया वहीं कोसाअध्यक्ष हीरालाल राणा को बनाया गया।

उपकोषाध्यक्ष रूपलाल प्रजापति एवं सचिव उदय चंद्रवंशी को सर्व समिति से बनाया गया बैठक में सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए।जिनमे सुखदेव राम दीपू राम धर्मेंद्र पिंटू आदित्य राणा रामखेलावन राम नंदकिशोर राम अमित कुमार आशीष कुमार इत्यादि

RELATED ARTICLES

Most Popular